Bharat Express

IND-W vs AUS-W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20I सीरीज का पहला मैच आज, देखिए पूरा शेड्यूल

Australia Women tour of India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की T20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीरीज 20 दिसंबर तक चलेगी.

IND-W vs AUS-W

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/Twitter

India vs Australia T20I: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने फाइनल में श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से हराकर बांग्लादेश में महिला एशिया कप 2022 जीता था. एशिया कप के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार (9 दिसंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का सामना करेगी. स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा पहले कुछ मैचों के लिए टीम का हिस्सा जरूर हैं. लेकिन उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका में महिला U19 T20 विश्व कप के ओपनिंग सीजन में भारत की U19 टीम की कप्तानी करेंगी.

मेग लैनिंग के नेतृत्व वाली टीम ने बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारत को हराकर गोल्ड मेडल जीता. टीम इंडिया के पास ये बड़ा मौका होगा इस टीम से अपना पुराना हिसाब चुकता करने का. बता दें, ये पहला मौका होगा जब दोनों टीम पहली बार नए कोच के साथ इस सीरीज में उतरेगी. हाल ही में टीम इंडिया में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को दी गई है.

5 T20I मैच का शेड्यूल

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. 9 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ये मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO PAK vs ENG: बेन स्टोक्स पर अबरार का प्रहार, गेंद देख इंग्लिश बल्लेबाज का चकरा गया माथा

पहला T20I मैच, 9 दिसंबर डीवाई पाटिल
दूसरा T20I मैच, 11 दिसंबर डीवाई पाटिल
तीसरा T20I मैच, 14 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई
चौथा T20I मैच, 17 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई
पाचवां T20I मैच, 20 दिसंबर ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई

ये सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.

भारतीय टीम स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा,  जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल

ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वॉड
एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, निकोला कैरी, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, किम गार्थ, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड

IND-W vs AUS-W टी20 मैच कब से शुरू होगा?

भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच मैच शुक्रवार, 9 दिसंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट होगा.

Bharat Express Live

Also Read