Bharat Express

GT vs DC: सुदर्शन की मैच जिताऊ पारी, मिलर का ‘फिनिशिंग टच’, गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

IPL 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज की है.

Gujarat Titans

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans) /Twitter

GT vs DC IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार आगाज किया. पहले चेन्नई और अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसी ने गुजरात के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नही रही लेकिन विजय शंकर और साई सुदर्शन की जुझारू पारी ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की.

163 रनों का लक्ष्य गुजरात के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर बना डाला. साई सुदर्शन ने नाबाद 62 रन और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 31 रन ठोके.

-18.1 ओवर में गुजरात ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

-15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 117-4

-13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 106-4

-5 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर: 49-2

-गुजरात की बल्लेबाजी शुरू

-20 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 162-8

-16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 125-5

-10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 78-4

-5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर: 43-2

-दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

-मिलर-नॉर्त्या की वापसी, अभिषेक पोरेल को डेब्यू कैप

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11…

DC: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या
इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, मुकेश कुमार, अमन .

GT: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा.

-गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी

टॉस अपडेट

Also Read