Bharat Express

IPL 2024: LSG छोड़ गौतम गंभीर ने की KKR में वापसी, अपनी कप्तानी में टीम को जिता चुके हैं ट्रॉफी

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे लेकिन अब वो केकेआर में चले गए हैं.

IPL 2024: IPL 2024 को लेकर तैयारियां तेजी से जारी है. इस बीच केकेआर और लखनऊ में टीम को लेकर बड़ा बदलाव हो गया है. लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर ने अब एलएस जी का साथ छोड़ दिया है. अब वो अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में चले गए है. उनकी 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर ने IPL 2022 और IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम में मेंटॉर की भूमिका निभाई थी. गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 का खिताब जिताया था. ऐसे में अब वो एक बार फिर टीम को ट्रॉफी जिताने के उद्देश्य से वापसी कर चुके हैं.

बता दें कि गौतम गंभीर ने साल 2011 से लेकर 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की थी. अब गौतम गंभीर की 6 साल बाद एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर को आईपीएल 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का मेंटॉर बनाया गया है. गौरतलब है कि केकेआर के फ्रैंचाइजी शाहरुख खान है.

यह भी पढ़ें-World Cup 2023 में छक्के और शतकों की हुई बरसात, 48 साल से खेले जा रहे टूर्नामेंट में बने नए कीर्तिमान

इस बड़े डेवेलपमेंट को लेकर गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेरा सफर अब खत्म हो चुका है. लखनऊ सुपर जायंट्स में काम के दौरान मुझे प्लेयर्स, कोच और टीम से जुड़े हर मेंबर का सपोर्ट मिला है. मैं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के माल‍िक डॉ संजीव गोयनका को धन्यवाद कहना चाहता हूं. डॉ संजीव गोयनका की लीडरश‍िप बेहतरीन रही है. मैं आशा करता हूं कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम आगे भी इसी तरह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी. ऑल द बेस्ट टीम…’

यह भी पढ़ें- ICC Ranking: गिल के और करीब पहुंचे किंग कोहली, ODI में टॉप-5 में तीन भारतीय बल्लेबाज

अब गौतम गंभीर केकेआर के कोच चंद्रकांत पंडित और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ काम करेंगे. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में पहले हेड कोच एंडी फ्लावर ने टीम का साथ छोड़ दिया था. अब मेंटर गौतम गंभीर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest