Irfan Pathan
Irfan Pathan Umrah: क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान पठान कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी वह कमेंट्री करते हुए दिखाई दिए हैं और हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच इरफान ने सोशल मीडिया फर अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
इरफान ने ट्विटर पर शेयर की फोटो
इरफान पठान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके साथ उनकी पत्नी, उनका बड़ा बेटा इमरान और छोटा बेटा सुलेमान भी है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन में इन सबसे खूबसूरत लोगों के साथ सबसे खास उमरा था. #umrah
Had the most peaceful umrah with these most beautiful ppl in my life. #umrah pic.twitter.com/R2zwGHEdfe
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 16, 2023
आईपीएल में कमेंट्री से लिया ब्रेक
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान कमेंट्री में खूब नाम कमा रहे हैं. इतना ही नहीं वो अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, और फैंस उनके पोस्ट बहुत पसंद करते हैं. बता दें वो हिंदी के सबसे लोकप्रिय कमेंटेटर में से एक हैं. उमरा के लिए इरफान कमेंट्री से कुछ समय का ब्रेक लिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.