Bharat Express

James Anderson’s Dream Team: 4 भारतीय दिग्गज शामिल, लेकिन कई बड़े नाम को किया नजरअंदाज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में जाना जाता है ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक ड्रीम प्लेइंग 11 का चयन किया है.

james anderson

जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो.)

James Anderson’s Dream Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में जाना जाता है ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक ड्रीम प्लेइंग 11 का चयन किया है. 42 वर्षीय इस दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टीव हार्मिसन के साथ बातचीत के दौरान अपनी पसंदीदा टीम का खुलासा किया.

सर्वकालिक प्लेइंग 11 का चयन

जेम्स एंडरसन ने यह टीम टॉकस्पोर्ट क्रिकेट यूट्यूब चैनल पर स्टीव हार्मिसन के साथ चर्चा के दौरान चुनी. बातचीत के दौरान उन्होंने उन खिलाड़ियों को शामिल किया, जिनके साथ या जिनके खिलाफ उन्होंने मैदान पर खेला है. हालांकि उनके चयन ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया क्योंकि उन्होंने केविन पीटरसन जैसे इंग्लिश क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं दी.

एंडरसन की ड्रीम टीम में भारतीय खिलाड़ियों की धमक

एंडरसन की ड्रीम प्लेइंग 11 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने सर एलिस्टेयर कुक के साथ वीरेंद्र सहवाग को चुना है. मध्यक्रम में विराट कोहली, जो रूट और सचिन तेंदुलकर को जगह दी गई है.

विकेटकीपर की भूमिका के लिए उन्होंने भारतीय युवा ऋषभ पंत को चुना. बतौर ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को टीम में शामिल किया गया है. गेंदबाजी विभाग में एंडरसन ने शेन वॉर्न (Spinner) और तेज गेंदबाजों के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्राथ और डेल स्टेन को अपनी टीम में जगह दी है.

एंडरसन की ड्रीम प्लेइंग 11

  1. सर एलिस्टेयर कुक
  2. वीरेंद्र सहवाग
  3. विराट कोहली
  4. जो रूट
  5. सचिन तेंदुलकर
  6. एंड्रयू फ्लिंटॉफ
  7. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  8. शेन वॉर्न
  9. स्टुअर्ट ब्रॉड
  10. ग्लेन मैक्ग्राथ
  11. डेल स्टेन

जेम्स एंडरसन की यह टीम उनकी क्रिकेटिंग समझ और मैदान पर उनके अनुभव का नतीजा है. इस टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित किया है कि भारतीय क्रिकेट का दबदबा विश्व स्तर पर कितना मजबूत है.


इसे भी पढ़ें- Ind Vs Eng : युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा, अब विकेटों के शतक की दहलीज पर पहुंचे अर्शदीप सिंह


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read