Bharat Express

IND vs IRE: 10 महीने बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी, आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, देखें फुल स्क्वॉड

Team Announced for Ireland T20 Series: चयनकर्ताओं ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

Jasprit Bumrah

Injured Jasprit Bumrah set to miss IPL 2023

Team Announced for Ireland T20 Series: लंबे समय से चोट के कारण बाहर रहने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए बड़ी खबर है. जसप्रीत बुमराह 10 महीनों के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं और वे आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. बुमराह काफी समय से चोट से परेशान रहे हैं और यही वजह है कि वे WTC फाइनल में भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो सके थे.

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की यह सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी. बुमराह का पीठ की चोट के लिए न्यूजीलैंड में ऑपरेशन किया गया था और वह पिछले कुछ समय से एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर थे. इस तेज गेंदबाज ने हाल में मुंबई के खिलाफ अलूर में खेले गए मैच में अपने कोटे के 10 ओवर किए थे.

प्रसिद्ध कृष्णा को भी मिला मौका

चयनकर्ताओं ने कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था. इसके बाद उन्होंने स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए ऑपरेशन करवाया था. वहीं ऋतुराज गायकवाड को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: Watch Video: अफगान के बल्लेबाज ने किया कमाल, एक ओवर में जड़ डाले 7 छक्के, इस भारतीय खिलाड़ी की कर ली बराबरी

टीम में कई युवा चेहरे

टीम में कई युवा चेहरे हैं. आईपीएल में धूम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह के साथ ही जितेश शर्मा और शिवम दुबे को भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं शाहबाज अहमद और मुकेश कुमार पर भी सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है.

आयरलैंड के खिलाफ टीम

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read