Bharat Express

U19 World Cup: युवा भारतीय टीम ने रचा इतिहास, जय शाह ने किया 5 करोड़ के इनाम का ऐलान

टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुल पांच करोड़ रुपये के प्राइज मनी की घोषणा की है.

BCCI Women

Photo- BCCI Women (@BCCIWomen)/Twitter

India historic ICC U19 World Cup win: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद खुशी जाहिर की और टीम और सहयोगी स्टाफ को पांच करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की. शाह ने भारतीय टीम की शानदार जीत के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं. ट्विटर पर बीसीसीआई सचिव ने कहा कि भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है, और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है. शाह ने कहा, मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

जय शाह ने किया 5 करोड़ के इनाम का ऐलान

जय शाह ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंडिया U19 टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है.’ जय शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.

 

ये भी पढ़ें: Women’s U19 World Cup Final: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, जीता महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

PM मोदी ने दी बधाई

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read