Deepika Padukone Reply to SN Subrahmanyan
Deepika Padukone Reply to SN Subrahmanyan: लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन (S. N. Subrahmanyan) ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. एक मीटिंग के दौरान उन्होंने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी और कहा कि सफलता पाने के लिए उन्हें सप्ताह में सातों दिन काम करना चाहिए, जिसमें रविवार भी शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आप लोग कब तक घर पर बैठेंगे और अपनी बीवी को घूरेंगे? ऑफिस आइए और काम कीजिए.”
जानें सुब्रह्मण्यन का बयान
वायरल हो रहे एक वीडियो में एसएन सुब्रह्मण्यन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे अपने कर्मचारियों से ज्यादा काम नहीं ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार के दिन काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपसे रविवार के दिन काम करवा पाऊं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं खुद रविवार के दिन काम करता हूं. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? चलो, ऑफिस जाओ और काम शुरू करो.”
सुब्रह्मण्यन के इस बयान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भड़क उठीं और सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई. दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “इस तरह के बयान सीनियर पदों पर बैठे लोगों की ओर से चौंकाने वाले हैं. मेंटल हेल्थ मायने रखता है.”
दीपिका पादुकोण खुद मेंटल हेल्थ के प्रति अपनी जागरूकता को कई बार शेयर कर चुकी हैं और उन्होंने डिप्रेशन और मानसिक परेशानियों पर भी बात की है. उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर L & T के चेयरमैन सुब्रह्मण्यन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजेंस उनके बयान पर उनकी आलोचना कर रहे हैं.
“How long will you stare at your wife?”
L&T chairman wants you to work on Sundays also!
You agree? pic.twitter.com/4MEGG408gd
— NextBigWhat.com (@nextbigwhat) January 9, 2025
इंटरनेट पर हुए ट्रोल
इस बयान ने इंटरनेट पर ट्रॉलर्स को आकर्षित किया, जिनमें से एक यूजर ने लिखा, “कर्मचारी स्क्रीन को घूरते हैं, और मोटे मैनजर्स क्या करते हैं.” जबकि दूसरे ने इसे दोमुंही राजनीति करार दिया और कहा, “यह वही व्यक्ति है जो अपने काम का बोझ जूनियर कर्मचारियों पर डालता है और खुद घर जा कर अपनी पत्नी को घूरता है.”
ये भी पढ़ें: L&T के चेयरमैन का विवादित बयान, कहा- ‘पत्नी को घूरने से बेहतर है ऑफिस आकर काम करो’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.