Bharat Express

FIFA WC: फाइनल मुकाबले के बाद Lionel Messi लेंगे संन्यास? 36 साल का सूखा मेसी के आखिरी मैच में खत्म होगा

FIFA WC:वर्ल्ड कप फाइनल Lionel Messi का आखिरी इंटरनेशनल मैच सकता है. मेसी के नाम कई धाकड़ किॉर्ड है उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी कामल का है. अब खबर है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच के बाद मेसी संन्यास ले लेंगे.

Lionel Messi

Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter

Lionel Messi, FIFA:  फीफा वर्ल्ड कप 2023 में लियोनल मेसी का मैजिक शो कायम है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचा दिया है, और अब महज 1 कदम दूर हैं खिताब से. मेसी ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अर्जेंटिना ने क्रोएशिया पर 3-0 से जीत दर्ज की. अब खबर है कि मेसी जब फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे तो वो अपना 172वां कैप हासिल करेंगे. अर्जेन्टीना की टीम अपने तीसरे विश्व कप खिताब के लिए चुनौती पेश करेगी जो लियोनेल मेसी की शानदार ट्रॉफी कैबिनेट से दूर है. मेस्सी ने अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से कहा, ‘मैं इसे हासिल करने में सक्षम होने और फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा को समाप्त करने के लिए बहुत खुश हूं.’

फुटबॉल फैंस को लगने वाला है झटका

अर्जेंटीना की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 दिसंबर को होने वाला वर्ल्ड कप फाइनल मेसी का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. खबरों की मानें तो 35 साल के मेसी फाइनल के बाद अर्जेंटीना की टीम को अलविदा कह देंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO FIFA: सेमीफाइनल में मेसी मैजिक, क्रोएशियाई खिलाड़ी को छकाने का मोमेंट देख फैंस बोले- GOAT के टक्कर में कोई नहीं

अर्जेंटीना के मीडिया आउटलेट डियारियो डेपोर्टिवो ओले से अर्जेंटीना के कप्तान ने कहा, ‘मैं इसे हासिल करने में सक्षम होने और फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी विश्व कप यात्रा को समाप्त करने के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा, ‘अगले मैच में कई साल लगेंगे और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा. और इस तरह से समाप्त करना, यह सबसे अच्छा है’.

मेसी का कमाल इंटरनेशनल रिकॉर्ड

साल 2005 में अर्जेंटीना के लिए डेब्यू करने वाले मेसी ने पिछले 17 सालों में बेमिसाल प्रदर्शन किया है. मेसी के नाम अर्जेंटीना के लिए 96 गोल कर चुका है. वर्ल्ड कप में तो मेसी का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है. मेसी ने 25 वर्ल्ड कप मैचों में 19 गोल/असिस्ट किए हैं. ये खिलाड़ी 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच बना है. मेसी ने वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए कुल 11 गोल दागे हैं और ये खिलाड़ी इस मुल्क के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी बन चुका है. बता दें, अर्जेंटीना ने आखिरी बार साल 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. उम्मीद है कि 36 साल का सूखा मेसी के आखिरी मैच में खत्म होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read