मैथ्यू हेडन और सूर्य कुमार यादव (फाइल फोटो)
Surya Kumar Yadav On Matthew Hayden: भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी20 सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा है. नए कप्तान सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेली, नतीजा ये कि आखिरी गेंद पर भारत ने मैच जीत लिया. सूर्य कुमार यादव को टीम इंडिया की टी20 टीम की जान माना जाता है. इस मैच में सूर्य कुमार ने यह काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर के भी दिखाया. हालांकि वनडे में उनका करियर खास नहीं रहा. वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में सूर्या के खराब प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. वहीं गुरुवार के टी20 मैच के दौरान कॉमेंटेटर मैथ्यू हेडन ने उनको ट्रोल कर दिया, जो कि इंटरनेट पर वायरल भी हो गया है.
दरअसल, मैच के दौरान सूर्य कुमार यादव लगातार चौकेछक्के की बारिश कर रहे थे, जिसके चलते कॉमेंटेटर रवि शास्त्री भी चकित रह गए. उन्होंने कहा कि मैथ्यू हेडन से पूछा कि अगर वे कप्तान होते तो आखिर उनकी बल्लेबाजी को कैसे रोकते. इस पर मैथ्यू हेडन ने जो कहा वो सोशल मीडिया पर जोक्स के तौर पर वायरल हो गया है.
मैथ्यू हेडन ने ले ली मौज
रवि शास्त्री के सूर्य कुमार यादव को रोकने से जुड़े सवाल पर मैथ्यू हेडन ने कहा कि अगर उन्हें सूर्य कुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी को रोकना होगा, तो ज्यादा कुछ करने की जरूर ही नहीं है. हेडन ने कहा कि वो बस सूर्या को ये बता देते कि यह टी20 नहीं वनडे मैच है. और सूर्या खुद अपना विकेट खो देते. हेडन की यह बात मजाक की है लेकिन असल में यही सूर्य कुमार यादव की हकीकत है.
यह भी पढ़ें-IND vs AUS: जोश इंग्लिश ने तोड़ा मैक्सवेल का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ मैच में 47 गेंदों में ठोका शतक
वनडे और टी20 में जमीन आसमान का अंतर
सूर्य कुमार य़ादव टी 20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर हैं. सूर्या 54 मैचों में 1921 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 117 रनों का बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्य कुमार यादव का टी20 में स्ट्राइक रेट 173.38 का है लेकिन वनडे में आते ही उनके रिकॉर्ड शेयर मार्केट के किसी स्टॉक की तरह गिर जाते हैं.
यह भी पढ़ें-S Sreesanth Fraud case: फिर नए विवाद में फंसे एस. श्रीसंत, अब लगा 420 का केस, केरल पुलिस ने दर्ज की FIR
वनडे में सूर्या ने 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 72 रन है. इतना ही नहीं, इसके उनका एवरेज 25.77 का ही है. सूर्या वनडे में केवल चार अर्धशतक लगा चुके हैं. वनडे में उनके इन निराशाजनक रिकॉर्ड के चलते उनकी काफी आलोचना की जा रही थी.
-भारत एक्सप्रेस