Bharat Express

NZ vs SA 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका ने बनाए 220-6, रचिन रवींद्र ने झटके 3 विकेट

साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोर 220 रन बनाए.

NZ vs SA 2nd Test 1st Day

न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच (फोटो- BLACKCAPS)

NZ vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 281 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है. मंगलवार 13 फरवरी से दूसरे और आखिरी टेस्ट की शुरूआत हो गई है. हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 4 रन के स्कोर पर दूसरे ओवर में विकेटकीपर क्लाइड फोर्टुइन आउट हो गए. मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने उनका कैच पकड़ा. इस तरह से पहले ही गेंद पर वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन बनाए 220-6

40 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका को कप्तान नील ब्रांड के रूप में दूसरा झटका लगा. वह 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पहले दिन कुल 6 विकेट गिर. रेनार्ड वान टोन्डर (32 रन), जुबैर हमजा (20 रन), डेविड बेडिंघम (39 रन), कीगन पीटरसन 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रुआन डी स्वार्ड्ट (55* रन) और शॉन वॉन बर्ग (34* रन) बनाकर क्रीज पर हैं. इस तरह से पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 220 रन बना लिए हैं.

रचिन रवींद्र ने झटके तीन विकेट

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ऑलराउंड रचिन रवींद्र ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उन्होंने 21 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें 33 रन देकर तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं मैट हेनरी, नील वैगनर और विलियम ओ’रूर्के को एक-एस सफलता मिली.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, विलियम ओ’रूर्के.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), नील ब्रांड (कप्तान), रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, शॉन वॉन बर्ग, डेन पिड्ट, त्शेपो मोरेकी, डेन पैटर्सन.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले बांग्लादेश ने बदला कप्तान, ये खिलाड़ी संभालेंगे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read