Bharat Express

ब्राजील के स्टॉर फुटबॉलर नेमार की गर्लफ्रेंड के घर में लूटपाट, बच्चे और प्रेमिका को किडनैप करने की कोशिश

प्रसिद्ध फुटबॉलर नेमार की गर्लफ्रेंड और बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की गई है. ये घटना ब्राजील के साओ पाओलो शहर की है. घटना दो दिन पहले सात नवंबर की बताई गई है.

Neymar

प्रसिद्ध फूटबॉलर नेमार (सोर्स-X)

साओ पाओलो: प्रसिद्ध फुटबॉलर नेमार की गर्लफ्रेंड और बच्चे को किडनैप करने की कोशिश की गई है. ये घटना ब्राजील के साओ पाओलो शहर की है. घटना दो दिन पहले सात नवंबर की बताई गई है, जब प्रसिद्ध फुटबॉलर नेमार की गर्लफेंड ब्रूना बियानकार्डी के घर पर बदमाशों के एक गिरोह ने अचानक हमला कर दिया. बदमाशों ने घर पर जमकर लूटपाट की. अपराधियों ने फुटबॉलर की प्रेमिका और बच्चे को अपहरण करने की कोशिश की लेकिन उस समय वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे.

मशहूर फुटबॉलर की गर्लफ्रेंड के घर पर हमला

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस समय बदमाशों ने फुटबॉलर के प्रेमिका के घर पर हमला किया उस समय घर पर बियानकार्डी के माता-पिता घर पर मौजूद थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक अपराधियों ने दोनों को घर के अंदर बांध दिया गया था लेकिव वो सुरक्षित बाहर आने में कामयाब रहे. लूटपाट मचाने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद फुटबॉलर की गर्लफ्रेंड ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके घर पर बदमाशों ने हमला किया. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनके माता-पिता सुरक्षित हैं. बियानकार्डी ने ये भी कहा कि हमले के वक्त वह और उनकी बेटी घर पर मौजूद नहीं थे.

गर्लफ्रेंड और बेटी की अपहरण की कोशिश

एक समाचार पत्र के मुताबिक जिस समय ये घटना हुई, उस समय ब्रूना के माता-पिता घटनास्थल पर थे और वो बंधे हुए थे, लेकिन उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई थी. म्यूनिसिपल सिविल गार्ड के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले संदिग्धों में एक, जिसे पहले गिरफ्तार कर लिया गया है, उसी कॉन्डोमिनियम का रहने वाला है जहां बियानकार्डी का घर है और उसी ने अन्य अपराधियों को वहां पर घुसने की अनुमति दी होगी.

पुलिस ने एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दो हथियारबंद बदमाश नेमार की बेटी मावी और ग्लफ्रेंड ब्रूना की तलाश कर रहे थे. हमले के वक्त दोनों घर में मौजूद नहीं थे. आसपास के लोगों को लगा कि घर में कुछ अजीब हो रहा है, उसके बाद परोड़ियों ने सुरक्षाकर्मियों को खबर दी. इसके बाद एजेंटों ने घर को चारों ओर से घेर लिया और एक संदिग्ध को पकड़ लिया. वहीं अन्य बदमाश बेशकिमती सामान लेकर फरार हो गए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read