ऋतुराज गायकवाड़ और महेंद्र सिंह धोनी
CSK New Captain Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाला है. लेकिन उससे एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान करते हुए सबको चौंका दिया है. इस बार एमएस धोनी की जगह पर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. 27 साल के गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना सीएसके की कप्तानी कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 212 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 8 और सुरेश रैना 5 मैचों में टीम की कमानी की थी.
फ्रेंचाइजी की ओर से ऑफिसियल स्टेटमेंट जारी कर बताया गया कि, एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं. टीम आगामी सीजन का इंतजार कर रही है.
Presenting @ChennaiIPL's Captain – @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPL pic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
साल 2022 में रवींद्र जडेजा बने थे CSK के कप्तान
बता दें कि साल 2022 में भी चेन्नई ने एक दिन पहले अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान किया था. उस समय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीएसके फ्रेंचाइजीने टीम की कमान सौंपी थी. लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उस समय बीच सीजन में जडेजा की जगह पर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान के रूप में टीम की कमान संभालनी पड़ी थी.
A new chapter begins at the Yellove Kingdom! 🦁🌟#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/a7I42aeRzE
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 21, 2024
धोनी की कप्तानी में CSK 5 बार बनी चैंपियन
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन इसके बाद से वो लगातार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे थे. उनकी हाथों में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान थी और उनकी कप्तानी में अभी तक टीम 5 बार खिताब जीत चुकी है. पिछले सीजन में जब चेन्नई की टीम गुजरात को फाइनल में हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनी थी तो उस समय भी एमएस धोनी की टीम के कप्तान थे.