खेल

अपने रोल को लेकर स्पष्टता के लिए संजू सैमसन ने की भारतीय टीम मैनेजमेंट की सराहना

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीत दिलाने के बाद अपनी शानदार 111 रनों की पारी के लिए टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें पहले से ही उनकी भूमिका को लेकर स्पष्टता दे दी थी. सैमसन ने 47 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे. यह पारी उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 236.17 था. इस शानदार शतक के साथ सैमसन पुरुषों के टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले सैमसन का फॉर्म कुछ खास नहीं था और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद यह बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद वह रोहित शर्मा के बाद सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

असफल होने पर दबाव महसूस होता है

मैच के बाद सैमसन ने कहा, “जब आप देश के लिए खेलते हैं और कुछ मैचों में असफल होते हैं, तो दबाव महसूस होता है. सच कहूं तो मुझ पर भी दबाव था. मैं प्रदर्शन करना चाहता था, अपनी क्षमता दिखाना चाहता था. कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गौतम गंभीर) ने मुझसे कहा, ‘हमें पता है कि तुम्हारे अंदर कितना टैलेंट है, हम तुम्हारे साथ हैं, चाहे कुछ भी हो.’”

उन्होंने आगे कहा, “वे सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि अपने फैसलों में भी मुझे सपोर्ट करते रहे. श्रीलंका में लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद मुझे थोड़ा शक हुआ था कि शायद मुझे अगली सीरीज में मौका न मिले, लेकिन उन्होंने मुझे इस सीरीज में पूरा भरोसा दिया. तीन हफ्ते पहले ही सूर्यकुमार, गौतम भाई और (सहायक कोच) अभिषेक नायर ने मुझे बताया था कि मैं ओपनिंग करूंगा, जिससे मुझे सही तैयारी करने का समय मिल गया.”

सीरीज के लिए पूरी तरह से किया तैयार

सैमसन ने बताया कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स अकादमी में जाकर कई गेंदबाजों का सामना किया और खुद को इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार किया. उन्होंने इस सीरीज में 30 रन एक ओवर में सिर्फ पांच छक्कों से बनाए, जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे अधिक रन हैं. यह खास प्रदर्शन दशहरा के मौके पर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक रहा.

सैमसन ने कहा, “मुझे पता था कि मैं स्पिनर के खिलाफ क्या कर सकता हूं, इसलिए मैंने उस ओवर में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने की कोशिश की. और पांच छक्के लग गए. मुझे पावरप्ले के बाद ही लगा कि मैं सेट हो गया हूं. पहले बल्लेबाजी करते हुए यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है कि कितने रन ठीक रहेंगे, लेकिन यह पिच अच्छी थी, इसलिए हम हर ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहे थे.”

सैमसन ने आगे बताया, “पिछले दो सालों से मैं सोच रहा था कि मैं एक ओवर में छह छक्के लगा सकता हूं. मैंने अपने मेंटर के साथ मिलकर इस पर काम किया है और खुद को इस बात का भरोसा दिलाया कि यह मुमकिन है. मैंने इसे ध्यान में रखकर अभ्यास किया और सोचा कि इसे एक दिन जरूर करना चाहिए. आज मैं बहुत खुश हूं कि यह हो पाया.”

2026 में होगा टी20 वर्ल्ड कप

इस शतक के बाद सैमसन ने टी20 टीम में लंबे समय के लिए अपनी जगह पक्की करने के लिए दावेदारी ठोक दी है. भारत को साल 2026 में अपन घर पर टी20 विश्व कप खिताब को डिफेंड करना है. इस पर सैमसन कहते हैं, “भारत के लिए खेलना आसान नहीं है. जब आप फेल होते हैं तो यह कहना आसान होता है कि मैं अगले मैच में अधिक रन बनाऊंगा. लेकिन मैं इन चीजों को अपने तरीके से लेना चाहता हूं. मैं वह रहना चाहता हूं जो मैं हूं. मेरे लिए यह जरूरी है कि आप अपने बारे में जानते हैं और अपने खेल के बारे में जानते हैं. यह अपने प्रति सच्चा होने के बारे में है.”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद Impact Fielder of the Series बने वॉशिंगटन सुंदर

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने पांड्या, पराग और सुंदर को सर्वश्रेष्ठ फील्डर के खिताब के…

4 mins ago

झारखंड के लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं : गिरिराज सिंह

झारखंड के गढ़वा जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान उपद्रवियों द्वारा सड़क जाम की जा…

40 mins ago

Droupadi Murmu Africa Visit: अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की ऐतिहासिक यात्रा पर राष्ट्रपति मुर्मू, जानें शेड्यूल

President Murmu Africa Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की अपनी…

48 mins ago

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 13 की मौत, 36 घायल

एनएनए ने कहा कि सभी घायलों को सिबलिन सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. एनएनए के…

51 mins ago

हरियाणा चुनाव को लेकर Rashid Alvi का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, बोले- EC और EVM की वजह से हारी कांग्रेस

किसान नेता ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि किसानों को चुनाव के दौरान पूछा…

55 mins ago

PM Gati Shakti: प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के 3 साल पूरे, जानें इससे किस तरह मिली देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार

मोदी सरकार ने देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 13 अक्टूबर,…

1 hour ago