
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने शार्दुल ठाकुर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जब वे ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए, तो कई लोगों ने उनकी क्रिकेटिंग फॉर्म और भविष्य पर सवाल उठाए थे. लेकिन अब वही शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल किए गए इस तेज गेंदबाज ने अपनी काबिलियत साबित कर दी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में शार्दुल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
दो गेंदों में दो बड़े विकेट
मैच में शार्दुल ने अपनी दूसरी ही ओवर में तहलका मचा दिया. पहले खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को एक शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के लिए मजबूर किया, जिसे डीप स्क्वायर लेग पर कैच कर लिया गया. अगली ही गेंद पर पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कर दिया. ईशान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
हालांकि, SRH के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (47 रन, 28 गेंद) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन शार्दुल की शुरुआती सफलता ने SRH को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. डेथ ओवर्स में भी शार्दुल ने अपने विकेट चटकाने का सिलसिला जारी रखा और 4/34 के आंकड़े के साथ पारी समाप्त की. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पर्पल कैप हासिल कर ली.
नीलामी में अनसोल्ड रहने पर बोले शार्दुल
मिड-इनिंग्स इंटरव्यू में शार्दुल ने IPL नीलामी में अनसोल्ड रहने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “नीलामी में बिकना या नहीं बिकना, ये सब IPL में चलता रहता है. कुछ खिलाड़ियों को चोट लगी और फिर मुझसे संपर्क किया गया. LSG ने सबसे पहले ऑफर दिया, इसलिए मैंने बिना देर किए हां कर दी. ज़हीर खान ने मुझे फोन किया था. क्रिकेट में अच्छे और बुरे दिन आते रहते हैं, इससे घबराना नहीं चाहिए.”
शार्दुल के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि आखिर नीलामी में उन्हें किसी ने क्यों नहीं खरीदा था. लेकिन शार्दुल ने मैदान पर अपने प्रदर्शन से सभी को जवाब दे दिया.
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए जीत सबसे अहम है. मैं ज्यादा विकेट या रन गिनने में विश्वास नहीं करता, बल्कि मैच जिताने वाली परफॉर्मेंस देना चाहता हूं. जब बल्लेबाज आक्रामक होकर खेल सकते हैं, तो गेंदबाज क्यों नहीं? यही रणनीति SRH के खिलाफ अपनाई थी. उनकी टीम फ्लैट पिचों पर बड़े स्कोर बना रही थी, लेकिन आज हमारे गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया.”
SRH ने 190/9 का स्कोर बनाया
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 190/9 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. हालांकि, टीम को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन इसके बावजूद SRH के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना जारी रखा.
गौरतलब है कि पिछले साल से SRH की टीम अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए जानी जाती है. 2025 सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286/6 का स्कोर बनाकर इतिहास रचने के करीब पहुंच गए थे. हालांकि, इस बार लखनऊ के गेंदबाजों ने उन्हें 200 के अंदर रोकने में सफलता पाई.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ की शानदार गेंदबाजी के आगे थमे हैदराबाद के बल्लेबाज, 191 रनों का लक्ष्य
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.