RR vs SRH IPL 2023 Live Score: टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. सुपर संडे के पहले मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेट फैंस के रौंगटे खड़े हो गए. दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 85 रन ठोक डाले.
इसके बाद सैमसन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाप रही. ‘RC 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई.
-राजस्थान की 72 रनों से जीत
-204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी.
– 18ओवर के बाद SRH का स्कोर:
-14 ओवर्स के बाद सनराइजर्स का स्कोर सात विकेट पर 81 रन है.
-5 ओवर के बाद SRH का स्कोर: 23-2
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने दो बड़े झटके दिए. अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
-सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
-20 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 203-5
-15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 160-3
-10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 122-1
-जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में 50 रन बना लिए हैं.
-5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 73-0
-राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, यशस्वी जायसवाल-बटलर क्रीज पर
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
RR: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (WK & C), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
SRH: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (WK), उमरान मलिक, आदिल राशीद, भुवनेश्वर कुमार (C), टी नटराजन और फजलहक फारूकी.
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…