Photo- SunRisers Hyderabad (@SunRisers)/ Twitter
RR vs SRH IPL 2023 Live Score: टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. सुपर संडे के पहले मुकाबले में जोस बटलर और यशस्वी ने इस कदर गदर मचाया कि क्रिकेट फैंस के रौंगटे खड़े हो गए. दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 85 रन ठोक डाले.
इसके बाद सैमसन ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया. विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लाप रही. ‘RC 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना पाई.
-राजस्थान की 72 रनों से जीत
OTW to Guwahati with all smiles and 2 points in the bag! 💗😁 pic.twitter.com/dUgjJMSUMe
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
-204 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी.
– 18ओवर के बाद SRH का स्कोर:
-14 ओवर्स के बाद सनराइजर्स का स्कोर सात विकेट पर 81 रन है.
Wicket number 2⃣ for @yuzi_chahal 👏👏@josbuttler with the catch 😎#SRH 54/6 now as Mayank Agarwal walks back after scoring 27.
Follow the match ▶️ https://t.co/khh5OBILWy#TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/bkWlVqwOwp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
-5 ओवर के बाद SRH का स्कोर: 23-2
⚡️⚡️ Trent-ing in Hyderabad!pic.twitter.com/FVa7owLQnL
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
An emoji to describe this double-wicket maiden? 😍 pic.twitter.com/9ixvVgms4C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने दो बड़े झटके दिए. अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
-सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू
Innings Break!
A solid batting display from @rajasthanroyals as captain @IamSanjuSamson, @josbuttler & @ybj_19 scored cracking FIFTIES 👌 👌
Will @SunRisers chase the target down 🤔
Scorecard ▶️ https://t.co/khh5OBILWy #TATAIPL | #SRHvRR pic.twitter.com/wM7ma5zvzH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
-20 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 203-5
-15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 160-3
-10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 122-1
-जोस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में 50 रन बना लिए हैं.
-5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 73-0
-राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, यशस्वी जायसवाल-बटलर क्रीज पर
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
RR: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (WK & C), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
SRH: मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (WK), उमरान मलिक, आदिल राशीद, भुवनेश्वर कुमार (C), टी नटराजन और फजलहक फारूकी.