चेतन शर्मा
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने हाल ही में सामने आए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा था, जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है. दो दिनों पहले ही चेतन शर्मा का एक स्टिंग सामने आया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया था. चेतन शर्मा ने गांगुली-विराट विवाद, रोहित-कोहली के बीच मनमुटाव और खिलाड़ियों के फेक इंजेक्शंस पर सनसनीखेज दावे किए थे. साथ ही उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका देने का दावा भी किया था.
ये स्टिंग सामने आने के बाद माना जा रहा था कि बीसीबीआई चेतन शर्मा के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकती है. चेतन शर्मा दोबारा बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर बने थे. लेकिन 40 दिन बाद ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके पहले, टी-20 वर्ल्ड कप में बुरे प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने पूरी कमेटी को ही हटा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने के दो दिन पूर्व ही ये स्टिंग सामने आया था.
BCCI chief selector Chetan Sharma resigns from his post. He sent his resignation to BCCI Secretary Jay Shah who accepted it.
(File Pic) pic.twitter.com/1BhoLiIbPc
— ANI (@ANI) February 17, 2023
जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा को अपने बच्चे की तरह मानने का दावा किया था. साथ ही उन्होंने हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का फ्यूचर बताया था. चेतन के इस दावे के बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या रोहित शर्मा की टी-20 की टीम में जगह नहीं बनेगी?
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: श्रेयस की टीम में वापसी, सूर्यकुमार ड्रॉप, ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका
स्टिंग में चेतन शर्मा ने किए थे कई दावे
स्टिंग के चेतन से पूछा जाता है कि पंड्या को लेकर बातें चल रही हैं कि अगले कप्तान वही होंगे. इस पर चेतन शर्मा ने कहा, “हम ही कप्तान बनाएंगे न… हमारी प्लानिंग है न और किसी का क्या…चेयरमैन का पूरा रोल रहता है, उसके बिना कुछ नहीं हो सकता है. हमने मना कर दिया तो नहीं होगा. हार्दिक भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है. बहुत अच्छा है, बहुत हम्बल क्रिकेटर है.”
इसके अलावा चेतन शर्मा ने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए थे जिनको उनके कारण मौका मिला. चेतन शर्मा ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव से लेकर ईशान किशन, शुभमन गिल, अर्शदीप, दीपक हुड्डा और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को उनके कारण ही मौका मिला है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.