Bharat Express

सेंचुरियन में तिलक की सेंचुरी के मदद से भारत ने बनाया दक्षिण अफ्रीका में अपना सबसे बड़ा स्कोर, 220 रनों का दिया लक्ष्य

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य दिया.

Tilak Verma

अपनी शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते तिलक वर्मा.

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर तिलक वर्मा ने अपने करियर का पहला शतक जमाया.

तिलक वर्मा का पहला शतक

भारतीय टीम की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही. टीम ने दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट गंवा दिया, जब संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 52 गेंदों में 107 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को शुरुआती संकट से उबारा.

अभिषेक शर्मा की तेजतर्रार फिफ्टी

अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में तेजतर्रार फिफ्टी लगाई, लेकिन अगले ही गेंद पर वह केशव महाराज का शिकार बने और 50 रन पर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 32 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. तिलक ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 51 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल थे.

डेब्यू मैच खेल रहे रमनदीप सिंह ने भी उपयोगी योगदान दिया और 6 गेंदों पर 15 रन बनाए, जिसके बाद वे रन आउट हो गए. भारतीय टीम ने कुल 6 विकेट पर 219 रन बनाए. अफ्रीकी गेंदबाजों में केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट हासिल किए.

रमनदीप सिंह का डेब्यू

इस मैच के साथ ही ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का इंटरनेशनल डेब्यू हुआ है. उन्हें आवेश खान की जगह टीम में शामिल किया गया. सीरीज के शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. पिछले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंचकर 3 विकेट से हार गई थी, जबकि पहले मैच में उसने जीत हासिल की थी.

अब तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगे.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read