Bharat Express

ऑस्ट्रेलिया चौथी बार जीता Under-19 World Cup का खिताब, फाइनल में भारत को हराया

INDU19 vs AUSU19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया.

Australia Won

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया (फोटो- X)

INDU19 vs AUSU19: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया. कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इसके जवाब में भारत 174 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 79 रन से हार का सामना करना पड़ा. महली बियर्डमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं क्वेना मफाका को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

भारत अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन

आदर्श सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की प्लेइंग इलेवन

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read