Bharat Express

T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी होगा बेस्ट गेंदबाज, वर्नोन फिलैंडर ने बताया नाम

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने बताया है कि इस सीजन में किस गेंदबाज का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट होगा.

Team India

टीम इंडिया (सोर्स-X)

Vernon Philander on Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से किया जाएगा. एक जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि इस सीजन में किस गेंदबाज का प्रदर्शन आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बेस्ट होगा. उन्होंने इसके लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है.

वर्नोन फिलेंडर ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

वर्नोन फिलेंडर ने कहा है कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय जसप्रीत बुमराह सबसे कंप्लीट गेंदबाज हैं और उनके पास बेहतरीन कौशल है. उन्होंने सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने की सला सीख ली है. जिसके चलते वह टेस्ट फॉर्मेट में सफल हो रहे हैं. पीटीआई के हवाले से फिलेंडर ने कहा कि शुरुआत में वह हर वक्त विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे और काफी महंगे साबित होते थे, लेकिन अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता दिखती है.

टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट गेंदबाज होंगे जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज का मामला है कि एक जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के पास बेस्ट सीमर बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहा कि यह तेज गेंदबाज नई गेंद को स्विंग करा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उसके पास सबसे सटीक हथियार घातक यॉर्कर है, जिसके दम पर वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बल्लेबाज को चैलेंज करते हैं. जसप्रीत बुमराह नई गेंद को स्विंग कराते हैं और बल्लेबाजों को चुनौती देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आप टी20 फॉर्मेट में जिस तरह के गेंदबाज चाहते हैं, वह सभी बुमराह में है और मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज बनेंगे.

WC की तैयारी के लिए IPL सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आईपीएल बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन इसमें काफी मैच खेलने होंगे. खिलाड़ियों के थकान के मामले पर फिलेंडर ने कहा कि इसके लिए सही प्रबंधन करना जरूरी होगा. आपको यह तय करना होगा कि तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट सही तरीके से हो.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read