IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया पर गुरुवार को खेले गए पहले मैच में दो विकेट से जीत दर्ज कर ली. दोनों टीमों के बीच रविवार को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत फिलहाल 1-0 से सीरीज में आगे है. वहीं कल जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो टीम इंडिया की कोशिश मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने की होगी.
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होता है. इस पिच पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को काफी देखने को मिलता है. खासकर स्पिन गेंदबाजों की ज्यादा मदद मिलती है. यही कारण है कि इस मैदान पर जब भी मैच होते हैं, तो स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं.
तिरुवनंतपुरम में रविवार को बारिश होने का अनुमान है. मैच के दिन बारिश होने की 25 प्रतिशत संभावना है. वहीं शाम के समय में बारिश नहीं होने की संभावना है, ऐसे में मैच बिना खलल के पूरा हो सकता है. दिन का तापमान 25 डिग्री तक जा सकता है.
ये भी पढ़ें- तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की संघर्ष की कहानी, बताया कैसे बल्लेबाज से बन गए गेंदबाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 27 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 16 दफा मैच को अपने नाम किया है. वहीं 10 मैचों में कंगारू टीम को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें- U19 Asia Cup 2023: अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तान की जिम्मेदारी
मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिश, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…