उदय सहारन (सोर्स-सोशल मीडिया)
U-19 Asia Cup 2023: अंडर 19 एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. शनिवार 25 नवंबर को बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट चय समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. यूएई में खेले जाने वाले अंडर 19 एशिया कप में उदय सहारन की अगुवाई में भारतीय टीम उतरेंगी. बीसीसीआई ने एक्स पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.
🚨 NEWS 🚨
India U19 squad for ACC Men’s U19 Asia Cup announced
Details 🔽https://t.co/dZHCSv32a6
— BCCI (@BCCI) November 25, 2023
ट्रेवलिंग स्टैंडबाय प्लेयर
प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.
रिजर्व खिलाड़ी
दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी.विग्नेश, किरण चोरमले.
ये भी पढ़ें- Rahul Dravid: क्या राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को कहेंगे बाय-बाय? IPL की दो टीमों से मिला बड़ा ऑफर!
एशिया कप 2023 (अंडर-19) का शेड्यूल
8 दिसंबर- भारत vs अफगानिस्तान, पाकिस्तान vs नेपाल, 9 दिसंबर- बांग्लादेश vs यूएई, श्रीलंका vs जापान, 10 दिसंबर- भारत vs पाकिस्तान, अफगानिस्तान vs नेपाल, 11 दिसंबर- श्रीलंका vs यूएई, बांग्लादेश vs बांग्लादेश vs जापान, 12 दिसंबर- पाकिस्तान vs अफगानिस्तान, भारत vs नेपाल, 13 दिसंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका, यूएई vs जापान, 15 दिसंबर- दुबई में पहला सेमीफाइनल, ओवल में दूसरा सेमीफाइनल, 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला.
अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
अंडर 19 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. जबकि दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होना है. फाइनल मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है और वह अब तक आठ बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अगले साल जनवरी-फरवरी में साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला जाना है. बता दें कि टीम इंडिया अंडर 19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. भारत ने अब तक साल 2000, 2008, 2012, 2018, 2022 में वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं साल 2016 और 2020 में ये टीम उप विजेता रह चुकी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.