Bharat Express

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की संघर्ष की कहानी, बताया कैसे बल्लेबाज से बन गए गेंदबाज

Mukesh Kumar: बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार इन दिनों भारतीय टीम के हिस्सा हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं.

Mukesh Kumar

मुकेश कुमार (सोर्स- बीसीसीआई)

Mukesh Kumar: वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की. हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली लेकिन मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को बांधे रखा. मुकेश कुमार ने काफी संघर्ष के बाद भारतीय टीम ने जगह बनाने में सफलता हासिल की थी.

मुकेश कुमार ने सुनाया संघर्ष का किस्सा

साल 2023 के जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर मुकेश कुमार ने टेस्ट क्रिकेट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसी दौरान पर मुकेश ने एकदिवसीय और टी20 फॉर्मेट में भी डेब्यू किया था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में वो एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए है. एक टीवी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों का किस्सा सुनाया है.

ये भी पढ़ें- U19 Asia Cup 2023: अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तान की जिम्मेदारी

मुकेश कैसे बल्लेबाज से बन गए गेंदबाज?

मुकेश कुमार ने ये भी बताया कि वह एक बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन पैसों की कमी के कारण वह गेंदबाजी करने लगे और फिर गेंदबाज बन गए. एक चैनल पर बात करते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बताया कि वह बल्लेबाज बनना चाहते थे लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह क्रिकेट की पूरी किट खरीद सकें. उन्होंने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी भी करते थे लेकिन पैसे की कमी के कारण वह अपना ध्यान गेंदबाजी पर फोकस कर लिया.

बिहार के रहने वाले हैं मुकेश कुमार

बता दें कि मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. वह अपना घरेलू क्रिकेट बंगाल से खेलते हैं. उन्होंने 30 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. मुकेश कुमार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला. मुकेश कुमार के नाम एक टेस्ट मैच में दो विकेट, तीन वनडे मैच में चार विकेट और 6 टी20 मैच में 3 विकेट दर्ज है. आईपीएल में वह दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest