Bharat Express

Women’s Premier League 2025 Auction: सिमरन शेख बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी, इन प्लेयर्स की भी खुली किस्मत

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की नीलामी में कुल 19 खिलाड़ियों को 9.05 करोड़ रुपये में खरीदा गया. सिमरन शेख 1.9 करोड़ रुपये में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, जबकि कमलिनी और प्रेमा रावत ने भी शानदार बोली प्राप्त की.

WPL

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के लिए रविवार (15 दिसंबर) को बेंगलुरु में नीलामी संपन्न हुई. इस नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ियों को खरीदा, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये खर्च किए गए. नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिनमें से 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे. इन खिलाड़ियों पर दांव लगाने वाली फ्रेंचाइजियां मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC), और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) थीं.

सिमरन शेख रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी

इस बार की नीलामी में सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं. 22 साल की मिडिल ऑर्डर बैटर सिमरन को गुजरात जायंट्स ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. सिमरन एक अच्छे लेग स्पिनर भी हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज की डिंड्रा डॉटिन का नाम आता है, जिन्हें गुजरात ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा. डिंड्रा एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. तीसरी सबसे महंगी खिलाड़ी 16 साल की कमलिनी रहीं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.6 करोड़ रुपये में खरीदा.

कमलिनी ने दिन में धमाल मचाया

16 साल की कमलिनी ने महिला अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 गेंदों पर नॉटआउट 44 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के साथ ही कमलिनी ने नीलामी में भी अपना जलवा दिखाया.

ये भी पढ़ें- GABA Test: हेड और स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफुट पर धकेला

प्रेमा रावत भी करोड़पति बनीं

नीलामी में करोड़पति बनने वाली चौथी खिलाड़ी प्रेमा रावत रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा. प्रेमा एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और बैटिंग के साथ-साथ लेग स्पिन में भी माहिर हैं. पर्स और बजट की बात करें तो नीलामी में कुल 15 करोड़ रुपये का बजट था, जिसमें से गुजरात जायंट्स के पास 4.40 करोड़ रुपये थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम 2.50 करोड़ रुपये का बजट था. कुल मिलाकर, WPL 2025 नीलामी ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया और महिला क्रिकेट को और भी अधिक बढ़ावा देने का रास्ता खोला.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read