यात्रियों के पहने हुए निजी आभूषण न किए जाएं जब्त, दिल्ली हाई कोर्ट का दिए निर्देश; पढ़ें क्या है मामला
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीमा शुल्क विभाग को निर्देश दिया कि यात्रियों के पहने हुए निजी आभूषण हवाई अड्डों पर जब्त न किए जाएं और यात्रियों को प्रताड़ित न किया जाए. कोर्ट ने 19 मई तक एसओपी पेश करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि नियमों में संशोधन की प्रक्रिया जारी है.