

Pakistan Airlines Balloon in Himachal: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शनिवार को हमीरपुर के बड़सर थाना क्षेत्र के करणेहड़ा गांव में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का लोगो वाला एक मॉडल गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया.
यह गांव हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर स्थित है. गुब्बारे को देखकर गांव वालों में डर का माहौल बन गया. स्थानीय पंचायत प्रधान ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बड़सर पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई प्रकाश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के मुताबिक, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गुब्बारा कहां से आया और इसके पीछे किसी साजिश का हाथ तो नहीं है. गुब्बारे पर पाकिस्तान एयरलाइंस का लोगो और अन्य पहचान चिन्ह साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हमीरपुर के उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. अब अगले ही दिन पाकिस्तान से जुड़े चिन्ह वाला गुब्बारा मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- “प्रजा की रक्षा करना शासक का कर्तव्य,” पहलगाम हमले पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान
हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने गुब्बारे को तुरंत कब्जे में ले लिया है और उसकी सामग्री की जांच की जा रही है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं. फिलहाल सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है.
बताते चलें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है. ऐसे माहौल में पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी गतिविधि को हल्के में नहीं लिया जा रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.