साल के पहले नौ महीनों में भारत में 2.3 लाख घरों की बिक्री, टॉप 7 शहरों में 3.8 लाख करोड़ का कारोबार
वैश्विक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म JLL ने कहा, पूंजी मूल्यों में उछाल और अब तक के उच्चतम स्तर पर होने के साथ, 2024 के पहले 9 महीनों में शीर्ष सात शहरों में करीब 3.8 लाख करोड़ रुपये के घर पहले ही बिक चुके हैं.