फूलन देवी: बीहड़ से बुलंदी तक…बेखौफ सफर
चंबल के बीहड़ों से संसद तक पहुंचने वाली दस्यु सुंदरी फूलन देवी के बारे में कई किताबें लिखी गईं. उनके उपर तमाम बायोपिक डाक्युमेन्ट्री बनीं लेकिन उनके बचपन से जुड़े कई ऐसे रोचक किस्से हैं जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे.
फूलन देवी: चंबल के बीहड़ों से होते हुए संसद तक पहुंचने का सफर
80 के दशक में फूलन देवी के नाम से चंबल के आसपास के इलाके खौफ खाते थे. बेहमई हत्याकांड में सजा के तौर पर करीब 11 साल जेल में बिताने के बाद वह राजनीति में आईं और दो बार सांसद रही थीं.