ये नीम कड़वी नहीं! जायके के साथ रखती है सेहत का भी खास ख्याल, फायदे जान आज ही घर में लगा लेंगे
करी पत्ता, जिसे मीठी नीम भी कहते हैं, दक्षिण भारतीय व्यंजनों में उपयोगी है. यह विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम से भरपूर है. पाचन, आंखों की रोशनी और त्वचा की सेहत में सुधार करता है.