Bharat Express

BPSC Exam

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में पेपर लीक होने के आरोपों के बाद उसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. सोमवार को उनकी भूख हड़ताल का पांचवां दिन था.

जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने रविवार तड़के 4 बजे हिरासत में ले लिया. पुलिस टीम सुबह अचानक पहुंची और सभी को सोते हुए जगाकर प्रशांत किशोर से कहा कि उन्हें पुलिस के साथ चलना होगा.

13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था.

बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. अधिकारी छात्रों को समझा रहे थे, तभी पटना के डीएम ने आपा खोते हुए हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया.