महाकुंभ में बौद्ध देशों की ऐतिहासिक भागीदारी: आध्यात्मिक एकता का भव्य संगम
महाकुंभ 2025 में आठ प्रमुख बौद्ध देशों के 600 से अधिक श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इस आयोजन को वैश्विक आध्यात्मिक संगम बना दिया. संगम तट पर हुए विशेष आयोजनों में सनातन और बौद्ध परंपराओं के गहरे संबंधों को रेखांकित किया गया