Bharat Express

Chinar Book Festival

चिनार बुक फेस्टिवल में अपने माता-पिता के साथ आए नन्हे बच्चे चित्रों वाली किताबें पसंद कर रहे हैं. वहीं, स्कूली बच्चे जो बड़ी तादाद में यहाँ देखने को मिल रहे हैं, उनका रुझान फिक्शन किताबों की तरफ ज्यादा है. घाटी के युवा काहलिल गिबरान का फिक्शन और अफगानी-अमेरिकी लेखक खालिद हुसैनी की लेखनी पढ़ना चाहते हैं.

चिनार पुस्तक महोत्सव में 'फिल्मों में कश्मीर' विषय पर बात करते हुए फिल्म निदेशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि मेरा कश्मीर से बहुत गहरा नाता है.