Bharat Express

Cloud Burst in Sikkim

सिक्किम में 3 अक्टूबर को बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ से जान गंवाने वालों की संख्या 21 हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। बुरदांग से लापता हुए सेना के 23 जवानों में से 7 के शव नदी के निचले इलाकों से बरामद कर लिए गए हैं। लापता जवानों में से एक को बचा लिया गया था।

सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई. आसमानी आफत में 22 सैन्यकर्मी समेत 102 लोग लापता हो गए और 26 लोग घायल भी हैं. जबकि एक सैन्यकर्मी समेत 166 लोगों को बचाया गया है.

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के पास अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. जिसमें सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर है.