समुद्र के बीचो-बीच मौजूद है दुनिया का सबसे खतरनाक होटल! शार्क का मंडराता है खतरा, बोट से भी पहुंचना मुश्किल
यह होटल एडवेंचर और खतरे को पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. समुद्र के बीचों-बीच स्थित यह जगह रोमांच प्रेमियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है.