इस देश में जादू-टोने के शक में हुआ नरसंहार, गैंगस्टर ने 110 बुजुर्गों को बेरहमी से मौत के घाट उतारा
गिरोह के मुखिया मोनेल "मिकानो" फेलिक्स ने यह नरसंहार करवाया. उसका दावा था कि इलाके के बुजुर्ग जादू-टोने के जरिए उसके बीमार बच्चे को नुकसान पहुंचा रहे थे.