गाजा बना नरक! हर घंटे मारा जाता है एक बच्चा, युद्ध के दौरान 14 हजार से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
गाजा में रह रहे फलस्तीन शरणार्थियों को लेकर UNRWA ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में हर घंटे एक हत्या हो रही है खासकर बच्चों के लिए वहां कोई जगह नहीं है.