2024 में सरकार के खाते में GST से आए 21 लाख करोड़, तो जानिये Budget 2025 में मिलेगी आपको क्या बंपर सौगात
सिर्फ साल 2024 की बात करें तो जनवरी से लेकर दिसंबर तक सरकार के पास 21 लाख 33 हजार 937 करोड़ रुपये जीएसटी जमा हुए, जो कि 23 जुलाई 2024 को पेश किए गए कुल बजट 48 लाख 20 हजार 512 करोड़ का लगभग 44 प्रतिशत था. अनुमान है कि इस बार का बजट 50 लाख करोड़ पार कर जाएगा.