तकनीक अपनाने में भारत बन रहा ग्लोबल लीडर, AI और Machine Learning जैसे टूल्स जॉब मार्केट का अभिन्न अंग
रिपोर्ट नेविगेटिंग टुमॉरो: मास्टरिंग स्किल्स इन ए डायनेमिक ग्लोबल लेबर मार्केट, AI और ऑटोमेशन के प्रति वैश्विक दक्षिण की प्रतिक्रिया में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है, जिसमें देश के श्रमिकों को कौशल विकास और तकनीकी अनुकूलन में अग्रणी के रूप में दिखाया गया है.