Bharat Express DD Free Dish

Guru Granth Sahib

Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee: भारत-पाक तनाव के बीच SGPC ने सीमावर्ती गुरुद्वारों से गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र प्रतियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. ग्रंथी कश्मीर सिंह ने कहा, "हालात को देखते हुए यह कदम जरूरी था."

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “कतर के अधिकारियों ने आज दोहा स्थित हमारे दूतावास को गुरु ग्रंथ साहिब (दो सरूप) सौंप दिए हैं, जो एक भारतीय नागरिक से लिए गए थे.