Bharat Express

Hardeep Singh Nijjar

कनाडा में हुई खालिस्तानी समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के मामले में नया खुलासा हुआ है. कनाडा ने इस हत्याकांड के पीछे भारत की एजेंसियों का हाथ बताया था.

जेनिफर जेंग ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "आज कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर CCP (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) के भीतर से चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं."

आतंकवाद पर नकेल कसने की रट लगाने में कनाडा को भी पाकिस्तान से अलग रखकर नहीं देखा जा सकता। निज्जर हो या पंजवड़, आतंकी वारदातों को लेकर दोनों भारत में वांछित थे।

भारत-कनाडा विवाद गहराता जा रहा है. खालिस्तानी मुद्दे को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी बढ़ती जा रही है. इसी बीच भारत ने कनाडा सरकार को हिदायत दी है कि अपने 40 राजनयिकों को वापस बुला लें.

अगर बात वाकई इतनी आगे जा चुकी है तो सत्ता बचाने के चक्कर में ट्रूडो निश्चित ही आग से खेल रहे हैं। और इस बात को उनके अलावा पूरी दुनिया समझ रही है।

निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में तनाव चल रहा है. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उन्हें यकीन है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अपने भारतीय समकक्ष के साथ निज्जर की हत्या का मुद्दा उठाएंगे. हालांकि, अमेरिका ने ट्रूडो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया..

खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर हत्याकांड पर खुफिया एजेंसियों को नई जानकारी मिली है. निज्जर ISI के लिए सिरदर्द बन चुका था. क्योंकि वो खुलकर विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहा था, जिससे भारत विरोधी प्रदर्शन पाकिस्तान द्वारा भड़काने के मंसूबे खुले तौर पर उजागर हो रहे थे. इसलिए आशंका है कि बदनामी के डर से ISI ने निज्जर को रास्ते से हटाया है.

मामले में कनाडाई पीएम पर निशाना साधते हुए श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी का कहना है, "कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है."

India Canada Tensions: अमेरिका की वाशिंगटन पोस्ट ने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि निज्जर की हत्या गुरुद्वारे के पार्किंग के पास हुई थी. इस मर्डर में कम से कम से 5 या 6 लोग शामिल थे.

नवंबर 2014 में, इंटरपोल ने हत्या और आतंक के एक दर्जन से अधिक मामलों की साजिश रचने के लिए निज्जर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया. मामलों की जानकारी कनाडाई अधिकारियों के साथ साझा किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Latest