भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आधुनिक युद्धपोत INS तुशील, भारत-रूस संबंधों को मिलेगा नया आयाम
भारत ने अक्टूबर 2018 में रूस के साथ चार क्रिवाक-III श्रेणी के उन्नत फ्रिगेट के लिए समझौता किया था. इनमें से पहले दो जहाज रूस से लगभग ₹8,000 करोड़ में आयात किए जाएंगे. शेष दो जहाज गोवा शिपयार्ड में ₹13,000 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हैं.