Bharat Express

Israel Hamas Attack

इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में आतंकियों के ठिकाने पर बमबारी कर रही है. अब तक इस युद्ध में करीब 15 हजार लोग मारे जा चुके हैं.

इजराइल-हमास जंग रुकवाने के लिए मिस्र में बैठक हुई। इसमें कतर, UAE, इटली, स्पेन, ग्रीस, कनाडा और यूरोपियन काउंसिल समेत 10 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ये बैठक मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी के नेतृत्व में हुई।

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे. फिर जमीन, समंदर और आसमान से इजरायल में घुसपैठ कर दी. सैकड़ों इजरायली नागरिकों को बंधक भी बना लिया. इजरायल डिफेंस फोर्स सोशल मीडिया पर हमलों से जुड़ी तस्वीरें साझा कर रही है.

हमास के बाद हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है. हमास फिलिस्तीन तो हिजबुल्लाह लेबनान का आतंकी संगठन है. हिजबुल्लाह और हमास मध्य पूर्व के दो ताकतवर संगठन हैं, जो फिलिस्तीन की आजादी के लिए इजरायल से लड़ रहे हैं.

अमेरिकी कांग्रेस की समिति के चेयरमैन ने कहा है कि इजराइल पर हुए हमास के घातक हमले से तीन दिन पहले मिस्र ने सीमा पार से संभावित हमले की चेतावनी दी थी. हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इन रिपोर्टों को "बिल्कुल ग़लत" बताया है.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में कई मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रियाएं दी है। इसमें कतर और सऊदी अरब भी शामिल हैं। सऊदी अरब चंद दिनों में इजरायल के साथ दोस्ती करने जा रहा था। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE पहला ऐसा मुस्लिम देश बन गया, जिसने इजरायल का समर्थन किया है।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'आतंकवादी' हमला बताया है और कहा है कि वो इस मुश्किल वक़्त में इसराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.

Nushrratt Bharuccha Safety Update: इजरायल में फंसी भारत की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अब सुरक्षित मुंबई वापस आ गई हैं. रविवार, 8 अक्टूबर को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. वो काफी परेशान नजर आईं. मीडिया वालों से कहा- मुझे थोड़ा वक्त दीजिए.