अजीबोगरीब क्रेज: लंदन में माइनस 3 डिग्री तापमान में भी बिना पतलून के लोगों ने की मेट्रो यात्रा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
दरअसल लंदनवासी रविवार को लंदन नो ट्यूब ट्रॉउजर डे (London Tube No Trouser Day) मना रहे थे. इस दिन मेट्रो, जिसे वहां ट्यूब कहा जाता है, पर बिना पतलून के यात्रा करने की परंपरा है. इसकी शुरूआत साल 2002 में हुई थी.