Bharat Express

Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से उतारा

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं. 

haryana Congress

सांकेतिक तस्वीर.

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं.

कांग्रेस पार्टी ने अपनी नई लिस्ट में एक और पूर्व सांसद पर भरोसा जताया है. कांग्रेस की पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेल नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस चुनावी रण में वह दावेदारी करेंगी. वहीं, एक सीट पर उम्मीदवार बदला गया है. गोकलपुर सीट से अब ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है. पहले प्रमोद कुमार जयंत का नाम घोषित किया गया था, लेकिन अब ईश्वर बागड़ी गोकलपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.

घोषित प्रत्याशियों के नाम

विधानसभा क्षेत्र मुंडका से कांग्रेस पार्टी ने धर्मपाल लकड़ा को प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा पार्टी की तरफ से किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (आरक्षित) से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा, जनकपुरी से हरबानी कौर, विकासपुरी से एड. जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुषमा यादव, पालम से मांगे राम, आर.के. पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर (आरक्षित) से ईश्वर बागड़ी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताध‍िकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है. इसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read