Year-Ender 2024: Stree 2 से Kanguva तक, किसी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम तो कोई धड़ाम
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों की लिस्ट में हनु मान, शैतान, महाराज, स्त्री 2, आर्टिकल 370, भूल भुलैया 3, कल्कि 2898 AD, पुष्पा 2 समेत अन्य फिल्में शामिल हैं. वहीं खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में फाइटर, छोटे मियां बड़े मियां, क्रैक, जिगरा, कंगुआ जैसी फिल्मों के नाम हैं.