अब OLA भी आपके घर 10 मिनट में पहुंचाएगा आटा-नमक समेत कई Grocery आइटम्स, Swiggy, Blinkit और Zomato के छूटे पसीने
OLA 10 Minute Delivery: कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने अब ग्रॉसरी की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है. स्विगी-ब्लिंकिट या जेप्टो की तरह ही ओला भी महज 10 मिनट में आपके द्वारा ऑर्डर किए गए सामान की होम डिलीवरी करेगी.
शोरूम ने दे दिया इतना बिल कि घूमा कस्टमर का माथा, वहीं Ola स्कूटर पर दे मारा हथौड़ा, Video हुआ Viral
वायरल वीडियो को अब तक 9 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सारे नाराज यूजर्स ने सौ से भी ज्यादा कमेंट किए हैं. हालांकि, ओला ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.