Ola Scooter Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को बीच सड़क पर अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को हथौड़े से तोड़ते हुए देखा जा सकता है.
90,000 का दे दिया बिल
मीडिया खबरों के मुताबिक, शोरूम ने स्कूटर मालिक को रिपेयर के नाम पर ₹90000 का बिल थमा दिया, जबकि स्कूटर की कीमत ही 1 लाख है, इससे हताश होकर व्यक्ति ने ठीक ओला शोरूम के सामने ही हथौड़े से मार कर अपना स्कूटर चूर-चूर कर डाला. वहीं खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
यूजर ने वीडियो कैप्शन में लिखा, “शोरूम ने ₹90,000 का बिल बनाया, जिससे ग्राहक नाराज हो गया और उसने शोरूम के सामने ही स्कूटर तोड़ दिया.”
लोगों ने OLA की आलोचना की
वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने ओला (Ola) पर अपने ग्राहकों का ख्याल न रखने का आरोप लगाया है. लोगों ने ओला कंपनी द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं की आलोचना की है. एक यूजर ने कहा, “अगर आप अपने ग्राहकों की बात नहीं सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे, तो आप किसी भी बिजनेस में सफल नहीं होंगे.”
एक और यूजर ने कहा, “किसी भी कस्टमर को कभी भी इस हालात का सामना नहीं करना चाहिए. दोपहिया वाहन खरीदने वाले अधिकतर लोग या तो मिडिल क्लास के होते हैं या लोअर मिडील क्लास के. दोपहिया वाहन आमतौर पर उनका पहला वाहन होता है और यही उनकी लाईफलाइन भी. ऐसी घटनाओं को देखना दुखद है.”
9 लाख से ज्यादा बार देखा गया
वायरल वीडियो को अब तक 9 लाख 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई सारे नाराज यूजर्स ने सौ से भी ज्यादा कमेंट किए हैं. हालांकि, ओला ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है.
इसी साल सितंबर में कर्नाटक में एक 26 वर्षीय मोहम्मद नदीम नाम के युवक ने हाल ही में ओला ई-स्कूटर खरीदा था, जिसमें कुछ दिनों बाद ही सर्विसिंग में समस्या होने लगी. ओला ई-स्कूटर की असंतोषजनक सर्विसिंग को लेकर वह इतना हताश हो गया कि उसने ओला इलेक्ट्रिक शोरूम में ही आग लगा दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.