हर्षित राणा का चौका, गिल का अर्धशतक, भारत ने गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में पीएम एकादश को हराया
हर्षित राणा (4-44) की घातक गेंदबाजी और बाएं अंगूठे की चोट से उबरकर वापसी कर रहे शुभमन गिल (50 रिटायर्ड) के शानदार अर्धशतक से भारत ने मनुका ओवल में 50 ओवर के गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में प्रधानमंत्री एकादश को छह विकेट से हरा दिया.