जिस सीट पर 2002 में लड़े थे मोदी इस बार वहां मैदान में डॉक्टर दर्शिता ,जानिए वहां का क्या है हाल
अहम बात यह है कि इस सीट को वीआईपी के रूप में देखा जाता है. यहां से साल 2017 का चुनाव भी प्रदेश के सीएम रहे विजय रूपाणी ने जीता था. लेकिन इस बार वह चुनावी दंगल में नहीं उतरे हैं. इसलिए उनकी जगह पर भाजपा ने शहर की डिप्टी मेयर डॉ. दर्शिता शाह (Dr Darshita Shah) को मैदान में उतारा है.